Dona Plate Making Business Ideas: दोना प्लेट बनाने के बिजनेस से कमाए महीने के 5 लाख रुपये

Dona Plate Making Business Ideas : दोस्तों यदि आप भी स्वयं का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस आइडिया के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे जिससे आप आसानी से प्रारंभ करके महीने के लाखों रुपए आराम से कमा सकते हैं । यदि आप भी बेरोजगार हैं और बिजनेस करने की सोच रहे हैं लेकिन आपके पास उचित मात्रा में धन नहीं है तो आपको बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपको एक ऐसे बिजनेस आइडिया के बारे में जानकारी प्रदान करने वाले हैं जिसकी सहायता से आपको काफी फायदा होने वाला है ।

खबरें व्हाट्सएप पर पाने के लिए जुड़े Join Now

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं की शादियों में या पार्टियों में या किसी त्योहार में दोना प्लेट की मांग बहुत ही ज्यादा बढ़ जाती है इसलिए यदि आप चाहे तो इसका छोटा सा बिजनेस प्रारंभ कर सकते हैं और इसमें आपको अधिक मुनाफा भी होगा । इस बिजनेस के अंतर्गत आपको दोना प्लेट बनाने की मशीन की आवश्यकता होगी इसके बाद आप इसका बिजनेस प्रारंभ कर सकते हैं ।

आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Dona Plate Making Business Ideas के बारे में पूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे कि इस बिजनेस में आपको किन-किन चीजों की आवश्यकता होगी या इस बिजनेस को प्रारंभ करने के लिए आपको कितनी लागत लगने वाली है या कितने मजदूर लगने वाले हैं या कौन सी मशीन की आवश्यकता होने वाली है यह सभी जानकारी हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको प्रदान करेंगे आर्टिकल को अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ें ।

Dona Plate Making Business Ideas कैसे प्रारंभ करें?

बिजनेस प्रारंभ करना काफी ज्यादा आसान है और इसके अंतर्गत आपको अधिक मुनाफा भी होने वाला है क्योंकि इसकी मांग मार्केट में अधिक होती है और यह एक अच्छा बिजनेस भी है कम निवेश में अधिक पैसे कमाने का । आप चाहे तो यह बिजनेस ग्रामीण या शहरी दोनों इलाकों में प्रारंभ कर सकते हैं क्योंकि इसकी मांग हर जगह उतनी ही होती है ।

यदि महिलाएं चाहे तो वह भी इस बिजनेस को प्रारंभ कर सकती है यह भी उनके लिए एक अच्छा बिजनेस करने का विकल्प है । इस कार्य को करने के लिए किसी व्यक्ति को ज्यादा पढ़ा लिखा होने की भी आवश्यकता नहीं है इसे हर व्यक्ति आसानी से कर सकता है ।

मार्केट में दोना प्लेट बनाने के लिए कई प्रकार की मशीन मौजूद हैं जिनकी कीमत मशीनों के अनुसार अलग-अलग हो सकती हैं । यदि आप मैनुअल मशीन खरीदने हैं तो आपको लगभग ₹7000 तक की दोना प्लेट बनाने वाली मशीन मिल जाएगी और यदि प्लेट बनाने की मैनुअल मशीन खरीदने हैं तो आपको ₹16000 तक की प्राप्त हो जाएगी ।

Dona Plate Making Business Ideas में आपको शुरुआती दिनों में ही लाभ प्राप्त होने लगेगा लेकिन इससे पूर्व आपको 15 दिन के अंतर्गत लाइसेंस के लिए अप्लाई कर देना है । आप चाहे तो शुरुआत में छोटा स्तर पर इस बिजनेस को प्रारंभ कर सकते हैं जैसे कि आप आसपास की दुकान या शादी पार्टी और फंक्शन जैसी जगहों पर अपनी बनाई हुई दोना प्लेट तैयार करके भेज सकते हैं ।

यदि आप चाहे तो मार्केट के रेट के हिसाब से कम लागत में अपनी दोना प्लेट बेचते हैं तो ग्राहक आपसे अधिक से अधिक जुड़ेंगे और आपको अधिक से अधिक आर्डर मिलेगा । आप चाहे तो आमदनी अच्छी होने के बाद धीरे-धीरे अपना बिजनेस बढ़ा सकते हैं ।

Dona Plate बनाने वाली मशीन की कीमत क्या है

Dona Plate Making Business Ideas के अंतर्गत तीन मशीनों का उपयोग किया जाता है जिसकी पूर्ण जानकारी हमने आपको नीचे बिंदुओं के रूप में पूर्ण रूप से प्रदान की है

1. मैनुअल मशीन

मैनुअल मशीन का उपयोग हाथों द्वारा किया जाता है । यदि आप दो ना प्लेट बनाएं के लिए मैनुअल मशीन का उपयोग करते हैं तो आपको रॉ मटेरियल से लेकर प्रोडक्शन तक का सारा काम हाथों से ही करना पड़ेगा । मैनुअल मशीन की कीमत ₹7000 से प्रारंभ होती है और यह मशीन हैंड प्रेस या फुट प्रेस पर आधारित होती है यानी आप इसे हाथों से या पैरों से चला सकते हैं । और वहीं पर प्लेट मेकिंग मशीन की कीमत 16000 रुपए से प्रारंभ होती है जो की हैंड प्रेस पर आधारित होती है यानी आप उसे हाथों से चला सकते हैं ।

2. सेमी ऑटोमेटिक मशीन

सेमी ऑटोमेटिक मशीन थ्री फेस में मिलती है जिसमें आप आधा काम मशीन द्वारा पूर्ण कर सकते हैं । इस मशीन के माध्यम से आप जिस भी साइज का दोना या प्लेट तैयार करना चाहते हैं आप तैयार कर सकते हैं । इस मशीन के अंतर्गत दोना प्लेट बनाने के लिए आपको सबसे पहले दोना या प्लेट की साइज निश्चित कर लेनी है और मशीन में फिट कर देना है इसके साथ-साथ आपको मशीन में हाथ डालकर दोना प्लेट तैयार होकर बाहर आ जाएगा ।

सेमी ऑटोमेटिक मशीन की कीमत ₹30000 से प्रारंभ होती है । इस मशीन की समय सीमा लगभग 8 घंटे तक होती है जिसमें आप 10 से 12000 तक दोना प्लेट बनाकर तैयार कर सकते हैं ।

3. फूली ऑटोमेटिक मशीन

फुली ऑटोमेटिक मशीन v3 फेस में आती है लेकिन इसके अंतर्गत आपको कोई भी काम करने की आवश्यकता नहीं होती है यह पूरी ऑटोमेटिक मशीन होती है जिसमें सारा काम तैयार होकर हो जाता है । इसमें आपको जिस भी साइज का दोना या प्लेट तैयार करना होता है आप उसे साइज कट ड्राई अप मशीन में फिट कर दे और फिर दोना प्लेट इस साइज का तैयार होकर मशीन के बाहर ऑटोमेटिक आ जाता है ।

इस मशीन की लागत 55000 से प्रारंभ होती हैं । इस मशीन के अंतर्गत आप 8 घंटे में लगभग 25 से 30000 दोना प्लेट बनाकर तैयार कर सकते हैं और इस मशीन के अंतर्गत आप सिंगल और डबल दाई का इस्तेमाल भी कर सकते हैं ।

इसे भी पढे : Business ideas start under 50k: शुरू करेंगे ये 6 बिजनेस जो चमका देगी आपकी किस्मत

10+Business Ideas : पैसा कमाने का सबसे अच्छा बिजनेस आइडिया कौन सा है

Dona Plate Making Business Ideas की लागत

दोना प्लेट मेकिंग बिजनेस की लागत जाना चाहते हैं या इसका व्यापार करना चाहते हैं तो यह आपकी बिजनेस के ऊपर निर्भर करता है कि आप कितनी सामग्री का उपयोग करते हैं उसी हिसाब से आपका खर्च भी होता है

  • पॉलिथीन बैग
  • दोना प्लेट बनाने वाली मशीन
  • दोन प्लेट का रोल
  • स्वयं की दुकान न होने पर दुकान का किराया
  • कर्मचारियों की सैलरी
  • दुकान का इंटीरियर
  • सामग्री मंगवाने के लिए किराया

Dona Plate Making Business Ideas के लिए रॉ मैटेरियल

दोना प्लेट मेकिंग बिजनेस के अंतर्गत आपको कुछ कच्चे माल की आवश्यकता होगी जिसकी सहायता से आप दोना प्लेट बना पाएंगे जैसे की प्लेट का रोल । दोना प्लेट बनाने के लिए आप जो भी रो मटेरियल खरीदने जा रहे हैं उससे पूर्व आपको कुछ बातों का ध्यान देना होगा कि आप जो भी पदार्थ ले रहे हैं वह थिकनेस के हिसाब से लेना होगा और उसी हिसाब से उनकी कीमत भी होगी ।

यदि आप पेपर रोल ले रहे हैं तो आप शुरुआत में ₹40 प्रति किलो भी ले सकते हैं और इसके अलावा आपको प्लास्टिक रस्सी और पॉलिथीन बैग की भी आवश्यकता पड़ सकती है जिसका इस्तेमाल आप दोना प्लेट की पैकेजिंग के वक्त कर सकते हैं ।

दोना प्लेट बनाने के लिए आपको ड्राई की भी आवश्यकता होगी जो आपको सिंगल या डबल के हिसाब से मिल जाएगी और इसकी कीमत उनकी साइज के आधार पर निर्धारित होगी यदि आप 4 इंच से 8 इंच तक धोने के लिए और 12 इंच तक की प्लेट के लिए दी ले सकते हैं आप चाहे तो अलग-अलग डिजाइन के हिसाब से भी दी ले सकते हैं ।

Note : हम आपको बता दें कि इस बिजनेस आइडिया के अंतर्गत आने वाला खर्च इस बात पर निर्धारित करता है कि आप किस स्तर पर या बिजनेस प्रारंभ कर रहे हैं अगर आप बड़े स्तर पर इस बिजनेस का आरंभ कर रहे हैं तो आपके घर ज्यादा करना होगा और यदि आप शुरुआती दौर में या बिजनेस प्रारंभ कर रहे हैं तो आपको कम खर्च करना होगा

2 thoughts on “Dona Plate Making Business Ideas: दोना प्लेट बनाने के बिजनेस से कमाए महीने के 5 लाख रुपये”

Leave a Comment

खबरें व्हाट्सएप पर पाने के लिए जुड़े Join Now